EVM VVPAT व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया..

आगामी चुनाव के मद्देनजर समाहरणालय परिसर से EVM VVPAT व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया...

Jan 12, 2024 - 03:25
 0
EVM VVPAT व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया..
EVM VVPAT व निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया..

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों के प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता वाहन सह मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वाहन

को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, श्री लोकेश मिश्रा, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।

 

यह जागरूकता वाहन जिला मुख्यालय प्रखंड कार्यालयों में भ्रमण कर EVM VVPAT तथा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

 

ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन तिथिवार जिले के 60- खूंटी एवं 59- तोरपा विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जाकर ईवीएम वीवीपैट के संबंध में सभी जरूरी जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध कराएगा।

 

इसके साथ ही जिले के समाहरणालय, विकास भवन अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त तीनों केंद्रों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही केंद्र पर उपस्थित प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा समझाए जा रहे पूरे प्रक्रिया से अवगत हुए। डेमोंस्ट्रेशन सेंटर पर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।जो EVM - VVPAT के संबंध में लोगों को जानकारी देने का कार्य करेंगे। साथ ही उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुपालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक उचित दिशा-निर्देश दिया।

 

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से जागरूकता वाहन एवं ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का संचालन किया जा था है है। ईवीएम प्रदर्शन केंद्र द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करने और मतदाता जागरूकता संदेश देने में भी मदद मिलेगी।

 

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी मतदाता मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन एवं ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। साथ ही ईवीएम वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया को समझें और जागरूक बनें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow