जंगली जानवरों के हमले में गई 68 जानें, बोले वन मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया

Sep 4, 2024 - 11:27
 0
जंगली जानवरों के हमले में गई 68 जानें, बोले वन मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया

ओडिशा में हाथियों और जंगली जानवरों के हमलों में 68 लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों को इनसे बचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है.

ओडिशा में इस साल हाथियों और अन्य जंगली जानवरों के हमलों में कम से कम 68 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य के वन मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी.

1087 मकान ध्वस्त, 2315 एकड़ में लगी फसल भी हुई बर्बाद

बीजू जनता दल (बीजद) विधायक अरुण कुमार साहू के प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि इस साल ओडिशा के विभिन्न वन प्रभागों में मानव-वन्यजीव के संघर्ष की घटनाओं में लोगों के हताहत होने के अलावा 1,087 मकान और 2315.79 एकड़ से अधिक की फसलें भी क्षतिग्रस्त हुईं.

जंगली जानवरों के हमले से लोगों को बचाने के एआई कीमदद

उन्होंने बताया कि वन क्षेत्रों के निकट मानव बस्तियों को हाथी और अन्य जंगली जानवरों के हमलों से बचाने के लिए चंदका वन प्रभाग के भरतपुर क्षेत्र, ढेंकनाल प्रभाग के हिंडोल और अंगुल प्रभाग के बंटाला में सरकार ने प्रायोगिक आधार पर कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) वाली ई-निगरानी परियोजना शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं.

  • मानव-वन्यजीव के संघर्ष में 1,087 मकान और 2315.79 एकड़ से अधिक में लगी फसलें हुई बर्बाद
  • ढेंकनाल में जंगली जानवरों के हमलों में सबसे ज्यादा 14, क्योंझर में 8 लोगों की गई जान

जंगली जानवरों की गतिविधियों पर रख रहे नजर

मंत्री ने बताया कि एआई की मदद से वन अधिकारी जंगली जानवरों की आवाजाही पर नजर रख सकते हैं और तदानुसार कदम उठाते हुए मानव बस्तियों को पहले से सतर्क किया जा सकता है. मंत्री ने बताया कि ढेंकनाल वन प्रभाग में जंगली जानवरों के हमलों में अधिकतम 14, जबकि क्योंझर वन प्रभाग में आठ लोग जान गंवा चुके हैं.

राउरकेला वन प्रभाग में 6 लोगों की गई जान

इसी तरह बोनाई और राउरकेला वन प्रभागों में जंगली जानवरों के हमलों में छह लोगों की जान गई तथा अंगुल वन प्रभाग में ऐसे हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई. अथागढ़ और बारिपदा प्रभागों में चार-चार लोगों की जान चली गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वन विभाग राज्य में जंगली जानवरों के हमले में मरने वाले लोगों के परिजनों को छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी प्रदान कर रहा है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow