क्या भाविश अग्रवाल के आईपीओ को मिलेगा निवेशकों का साथ? आज पता चलेगा

Aug 2, 2024 - 12:00
 0
क्या भाविश अग्रवाल के आईपीओ को मिलेगा निवेशकों का साथ? आज पता चलेगा

 ओला इलेक्ट्रिक लगातार घाटा झेल रही है. वित्त वर्ष 2023- 24 के दौरान ओला का घाटा और अधिक बढ़ गया. इस दौरान इसका शुद्ध घाटा 1,472.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,584.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

घाटे में चल रही भाविश अग्रवाल की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज शुक्रवार 2 अगस्त 2024 को बाजार में आ जाएगा. साल 2021 में शुरू की गई ओला इलेक्ट्रिक ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है, लेकिन अभी तक वह मुनाफे में नहीं आई है. घाटा को घटाने और कंपनी के कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक के प्रमुख भाविश अग्रवाल बाजार से पैसा जुटाने के लिए आईपीओ लाए हैं. उनका यह इश्यू 6,146 करोड़ रुपये का है. शेयर के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन 33,522 करोड़ रुपये का होगा. अब सवाल यह पैदा होता है कि क्या भाविश अग्रवाल के इस आईपीओ को निवेशकों का साथ मिलेगा? इसका पता इसका सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद पता चलेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow