झारखंड के गिरिडीह में ट्रक की स्पीड ने 2 परिवारों की खुशियां छीन ली
झारखंड के गिरिडीह में तेज रफ्तार ट्रक ने 2 परिवारों की खुशियां छीन ली. छड़ लदे ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. दूसरा घायल है.
गिरिडीह शहर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नगर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक पर छड़ से लदे एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल भेजा
घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग वहां जुट गए. घटना की जानकारी गिरिडीह नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सरफराज अहमद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
अस्पताल में जांच करने के बाद डॉक्टरों ने बीबीसी रोड के आजाद नगर निवासी सरफराज अहमद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, राजेंद्र नगर निवासी गणेश यादव को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.
काम खत्म करने के बाद गांधी चौक से लौट रहे थे युवक
सरफराज अहमद और गणेश यादव अपना काम खत्म करने के बाद गांधी चौक से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान मौलाना आजाद चौक के पास टुंडी रोड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट मे ले लिया.
लोगों को चकमा देकर फरार हो गया ट्रक चालक
तनाव की स्थिति देख ट्रक चालक ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगो ने ट्रक को रोक लिया. हालांकि, इस दौरान लोगों को चकमा देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. लोगों ने खलासी को पकड़ लिया.
रात 9 बजे नो एंट्री खुलते ही गिरिडीह में फर्राटे भरने लगते हैं ट्रक
ट्रक को जब्त करके पुलिस खलासी को थाने ले गई. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 9 बजे के बाद जैसे ही नो एंट्री खुलती है, वैसे ही ट्रक चालक शहर में तेज रफ्तार से चलने लगते हैं. इसकी वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. लोगों ने पुलिस से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की अपील की है.
What's Your Reaction?