रोजी-रोटी की तलाश झारखंड से तमिलनाडु कमाने गए 5 मजदूरों की मार्मिक अपील हेमंत सोरेन सर, हमें बचा लीजिए
रोजी-रोटी की तलाश में तमिलनाडु गए झारखंड के 5 मजदूर फंस गए हैं. वीडियो संदेश जारी करके हेमंत सोरेन सरकार से मार्मिक अपील की है.
पूर्वी टुंडी (धनबाद) : रोजगार की तलाश में झारखंड से तमिलनाडु गए 5 मजदूर बुरी तरह से फंस गए हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मार्मिक अपील की गई है. ये सभी मजदूर धनबाद और गिरिडीह जिले के रहने वाले हैं.
धनबाद और गिरिडीह से गए थे तमिलनाडु
धनबाद जिले के तिलैया पंचायत और गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के सिमरकोड़ी गांव से मजदूरी करने के लिए 5 मजदूर तमिलनाडु गए थे. अब वहां से वीडियो संदेश जारी कर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से अपील की है कि उन्हें वापस घर लौटने में मदद करें.
तमिलनाडु की कपड़ा फैक्ट्री के बाहर बनाया वीडियो
मजदूरों ने तमिलनाडु की एक कपड़ा फैक्ट्री के बाहर निकलकर किसी सुनसान जगह पर यह वीडियो बनाया और उसे अपने परिजनों को भेजा. इसके बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो गया है.
What's Your Reaction?