हार्दिक पांड्या नहीं सूर्या होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! जानें क्या है पूरा सच

Aug 14, 2024 - 12:01
Aug 14, 2024 - 18:52
 0
हार्दिक पांड्या नहीं सूर्या होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! जानें क्या है पूरा सच

 मुंबई ने पिछले सीजन में रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था. इसके बाद अब अफवाह सामने आ रही है कि हार्दिक की जगह सूर्या को टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा.

IPL 2025 को लेकर तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. इस बार साल 2024 के आखिरी में आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन भी होना है. इसमें कई बड़े खिलाड़ी दूसरे टीम में जाते और दूसरे टीम से आपके पसंदीदा टीम अअते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस को लेकर कई तरह की सोशल मीडिया पोस्ट सामने आयी हैं. मुंबई ने पिछले सीजन में रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था. इसके बाद से ही अफवाह थी कि रोहित टीम छोड़ देंगे. अब इसको लेकर और अहम पोस्ट सामने आयी है. एक्स पर शेयर की गई एक्स पोस्ट में दावा किया गया है कि मुंबई ने रोहित की सभी शर्तें मान ली है और पांड्या को कप्तानी से हटाया जा सकता है.

IPL 2025: वायरल हो रहा पोस्ट

बात ये है कि एक्स पर रुशी नाम के एक हैंडल से पोस्ट शेयर की गई है. पोस्ट के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि मुंबई ने रोहित शर्मा की सभी शर्तें मान ली हैं. अब रोहित यह फैसला लेंगे कि सूर्यकुमार यादव कप्तान बनेंगे या वे खुद कप्तान बनेंगे. सूर्या अगले कप्तान बन सकते हैं. मुंबई रोहित को रिटेन करने की पूरी कोशिश कर रही है. उनके साथ-साथ सूर्या और जसप्रीत बुमराह को भी रखने की कोशिश करेगी. अहम बात यह भी है कि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. इस तरह की कई अफवाहें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow