केरल: प्लास्टिक कचरा बीनने वाली महिलाओं की किस्मत चमकी, जीता 10 करोड़ का जैकपॉट
प्लास्टिक कचरा बीनने वाली महिलाओं की किस्मत चमकी, जीता 10 करोड़ का जैकपॉट
कहते है जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ के देता है वैसा कुछ हुआ केरल की मलप्पुरम निवासी महिला की जो वाला की नगर पालिका की प्लास्टिक कचरा बीनने का काम करती है जहां वो लोगो को 10000 -15000 का पगार पे काम करती है आपको बता दे की इन ग्यारह महिला कामगारों को कभी यह सपने में भी सोचा नहीं होगा की जो 25 रूपया से भी कम का योगदान करके 250 का लाटरी टिकट लिया है वह उन्हें 10 करोड़ रुपये का जैकपॉट दिलवा देगी। वो दिन में सभी अपने काम में लगी हुई थी तो उन सभी का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा , आपको बता दे की इन ग्यारह महिला ने पहले भी वैसे की ओणम के मौका पर भी लॉटरी का 7500 का इनाम जीता था तो सभी नहीं पैसा आपस में बाट लिया था।
What's Your Reaction?