जगन्नाथपुर रथ मेला के आयोजन के संबंध विधि व्यवस्था हेतु बैठक
जगन्नाथपुर रथ मेला के आयोजन के संबंध विधि व्यवस्था हेतु बैठक उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक बैठक में मंदिर समिति सदस्यों सहित विभागीय पदाधिकारी हुए शामिल
बैठक में मंदिर समिति सदस्यों सहित विभागीय पदाधिकारी हुए शामिल
जगन्नाथपुर रथ मेला के आयोजन के संबंध विधि व्यवस्था हेतु बैठक
उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
बैठक में मंदिर समिति सदस्यों सहित विभागीय पदाधिकारी हुए शामिल
जगन्नाथपुर रथ मेला में सुरक्षा सहित सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उपायुक्त का निर्देश
उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कल जगन्नाथपुर रथ मेला के आयोजन से संबंधित विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, के सभी पदाधिकारी, सचिव, भारत सेवा संघ अध्यक्ष / सचिव, मारवाड़ी सहायक समिति, अध्यक्ष / सचिव, राम कृष्ण मिशन आश्रम, अध्यक्ष / सचिव, सरना समिति, धुर्वा, राँची, जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा सभी समितियों के सदस्यों से मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी ली गई एवं समिति के सदस्यों द्वारा अपनी ल आवश्यकताओं के संबंध में अवगत कराया गया। मेले के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त द्वारा विभागीय अधिकारियों से विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में निम्न मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया:-
1. मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पांच मुखी मुहाने पर वाच टावर लगाने एवं माइक लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
2. मेले में पेयजल की व्यवस्था हेतु डीप बोरिंग करने एवं बिजली/ जेनरेटर की व्यवस्था करने हेतु विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
3. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रथ यात्रा के मार्ग पर मिट्टी/ मोरम या स्टोन डस्ट डालने हेतु कहा गया।
4. मेला परिसर में साफ़ सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था को लेकर बायो टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
5. मेला परिसर के आस पास मांस मछली एवं शराब के विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाया गया।
6. प्रशासनिक शिविर एवं मिडिया शिविर बनाने का निर्देश दिया गया।
7 जगरन्नाथ मंदिर एवं मौसीबाड़ी तक सुरक्षा बलों की तैनाती एवं स्थानीय थाना प्रभारियों को आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमेरा लगाने का भी निर्देश दिया गया।
विभिन्न समितियों के सदस्यों एवं स्वयं सेवकों को पहचान पत्र निर्गत करने की जिम्मेदारी धुर्वा थाना प्रभारी को दी गई।
मेले के आयोजन के दौरान मेला परिसर के पास भारी वाहनों के आवागमन वर्जित रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने हेतु रूट डाइवर्ट रखने का निर्देश दिया गया।
8. चिकित्सा सुविधा हेतु मेला परिसर में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने एवं अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया।
साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था निलाद्री भवन एवं राजकीय मध्य विद्यालय में करने का निर्देश दिया गया।
मेले के आयोजन के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित अन्य विभिन्न विषयों पर भी चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
===========================
What's Your Reaction?