Lok Sabha Elections 2024 जयराम रमेश ने इशारो में बताया कौन होगा का पीएम चेहरा
INDIA गठबंधन PM Face 2024 - लोकसभा चुनावों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, अब केवल 2 चरणों का मतदान बचा हुआ है और जनता के बीच अब भी एक सवाल बना है कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है। आपको बता दे की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस सवाल का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन होगा।
रमेश ने कहा कि यह कोई ब्यूटी कांटेस्ट नहीं है की किसी को भी चुन ले , बल्कि पार्टी लोकतंत्र पर आधारित है और वही प्रक्रिया के तहत ही PM का हम लोग चुन लेंगे। उन्होंने उदाहरण दिया कि 2004 में भी मनमोहन सिंह का चयन इसी प्रक्रिया के अंतर्गत हुआ था और इस बार भी दो दिनों के भीतर ही बल्कि 2 घंटे में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा।
रमेश में कहा की जिस पार्टी में ज़ादा सांसद है और जो बड़ा पार्टी होगा उसका प्रधानमंत्री होगा , अब लोगो को खुद जान ले कौन होगा प्रधानमंत्री INDIA गठबंधन का।
रमेश ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश से गठबंधन को भारी जनादेश मिलने की उम्मीद है, जिससे 2004 जैसा माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी का नेता ही प्रधानमंत्री बनेगा और इसमें कोई शॉर्टकट नहीं अपनाया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे, और तब तक जनता के बीच यह सस्पेंस बना रहेगा कि कौन होगा विपक्ष का चेहरा।
What's Your Reaction?