झारखंड 24 घंटे झमाझम बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ा, नदियां उफान पर, 4 की मौत लोगों की

Sep 17, 2024 - 12:38
 0
झारखंड 24 घंटे झमाझम बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ा, नदियां उफान पर, 4 की मौत लोगों की

झारखंड में 24 घंटे तक हुई झमाझम बारिश की वजह से बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. नदियां उफान पर हैं. 4 लोगों की मौत हो गई है.

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का केंद्र रविवार-सोमवार को मध्य झारखंड में रहा. झारखंड के कई शहरों में रविवार रात से सोमवार देर रात तक लगातार हुई जबरदस्त बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश झारखंड के उत्तर और मध्य हिस्से में हुई. इस दौरान जानमाल के नुकसान की भी सूचना है.

पलामू, गढ़वा और गुमला में 4 लोगों की मौत

पलामू में 2, जबकि गढ़वा और गुमला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, गढ़वा में तिलदाग-बेलचंपा मार्ग पर मेढ़ना के पास दानरो नदी पर बना पुल धंस गया है. इधर, रांची-पतरातू मार्ग में विशाल पेड़ गिर गया, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का अवागमन बंद हो गया है.

24 घंटे की बारिश से झारखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त

झारखंड में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया. कई डैम खतरे के निशान से ऊपर बहने लगे, जिससे उनके फाटक खोलने पड़े. पतरातू डैम के पांच गेट खोल दिये गये हैं, जबकि गालूडीह बराज के सात गेट खोले गये हैं. स्वर्णरेखा परियोजना के तटवर्ती इलाके के गांव में रहनेवालों को अलर्ट पर रखा गया है.

  • स्वर्णरेखा परियोजना के तटवर्ती इलाके के गांव में रहनेवालों को अलर्ट पर रखा गया
  • पतरातू डैम खतरे के निशान से ऊपर, इसके पांच व गालूडीह बराज के सात गेट खोले गये
  • गढ़वा में तिलदाग-बेलचंपा मार्ग पर मेढ़ना के पास दानरो नदी पर बना पुल धंस गया
  • राजधानी रांची में भी दिन भर हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में घुस गया पानी
  • जमशेदपुर में खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा इसके करीब पहुंची

रांची के निचले इलाकों में पानी घुसा

राजधानी रांची में भी दिन भर हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी घुस गया. लगातार बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में बिजली भी गुल रही. उधर, जमशेदपुर में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी. स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है.

जानमाल का भी हुआ नुकसान

गढ़वा स्थित रंका प्रखंड के सेवाडीह नाला में बह जाने से पारा शिक्षक मनोज कुमार सिंह उर्फ मोहर सिंह (51) की मौत हो गयी. वहीं, गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के तिलैडीह गांव निवासी सेरनिस टोप्पो (50) की तोरपा नदी में डूबने से मौत हो गयी.

पलामू में 2 लोगों की नदी में डूबने से मौत

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग पंचायत के शाही गांव के करमदयाल सिंह (50 ) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. वह मवेशियोंं को चरने के लिए जंगल से छोड़कर घर लौट रहे थे. छतरपुर थाना क्षेत्र के ही अरर गांव के सतघरवा टोला के कोरल उरांव की(35) मौत करम डाली बहाने के दौरान अरर नदी में डूबने से हो गयी.

32 मिमी बारिश दर्ज की गयी है राजधानी में

सोमवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक राजधानी के शहरी इलाकों में करीब 32 मिमी बारिश हुई. इसके अतिरिक्त जमशेदपुर में 30, बोकारो में 25 तथा चाईबासा में 29 मिमी के आसपास बारिश हुई. गिरिडीह में 70 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी है.

आज शाम से राहत की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि निम्न दबाव का असर 17 सितंबर को झारखंड के उत्तर और पश्चिमी हिस्से में होगा. इससे पलामू के आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मध्य हिस्सों में भी 17 सितंबर को दोपहर तक असर रहेगा. शाम में इसका असर कम हो सकता है. 18 सितंबर के बाद मौसम के सामान्य होने का अनुमान मौसम केंद्र ने किया है. इससे कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow