झारखंड: हाईकोर्ट ने एसपी से अनधिकृत मांस दुकानों के खिलाफ की लिए कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी
एक जजनहित याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण हुए यह निर्देश जारी किया की खुले में मीट न बेचे कोई ये मुद्दा कोर्ट में श्यामानंद पांडे ने उठाया था कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद भी राज्य में हर तरफ गैरकानूनी तरीके से मीट की दुकानें संचालित हैं
कोर्ट को रांची नगर निगम ने भी सूचना दी ती कि उनके द्वारा अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई करे अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होनी है तब तक अपने काम की रिपोर्ट कोर्ट को दे।
What's Your Reaction?