झारखंड सीजीएल की परीक्षा कल से शुरू, देखें जरूरी दिशानिर्देश
झारखंड सीजीएल की परीक्षा कल से शुरू, ऐसे में जानें इस परीक्षा के लिए जरूरी दिशानिर्देश.
झारखंड सीजीएल परीक्षा का आयोजन कल और परसो यानि कि 21 और 22 सितंबर को पूरे झारखंड में किया जा रहा है. परीक्षा का एडमिट कार्ड 17 सितंबर को आ गया था और इस परीक्षा को लेकर पूरे राज्य में हलचल है, सभी जिला उपायुक्तों को भी इस परीक्षा को लेकर कड़े दिशानिर्देश दिए गए हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने 19 सितंबर को इस परीक्षा को लेकर एक बैठक की जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनके द्वारा खास दिशानिर्देश दिए गए. ऐसे में परीक्षा से पहले जानें इससे जुड़े कुछ खास नियम जिनका पालन करना अनिवार्य है.
JSSC CGL परीक्षा में इन खास बातों का रखें ध्यान:
- परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें.
- एडमिट कार्ड के साथ आपके पास अपना एक वैलिड फोटो आईडी होना अनिवार्य है.
- अपने साथ 3 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर जाएं.
- परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कागज, किताब ले जाना सख्त मना है.
- ओएमआर शीट को ध्यान से भरें, गलती से भी अगर आप दो विकल्प चुनते हैं तो आपके उत्तर को अमान्य माना जाएगा.
What's Your Reaction?