बिहार में एक महिला थानेदार नौकर पर कहर बनकर टूटती रही, ASP खुद आए तो सस्पेंड करके केस दर्ज कराया

Aug 8, 2024 - 11:54
Aug 14, 2024 - 19:09
 0
बिहार में एक महिला थानेदार नौकर पर कहर बनकर टूटती रही, ASP खुद आए तो सस्पेंड करके केस दर्ज कराया

बिहार में एक महिला थानेदार ने अपने नाैकर की बेरहमी से पिटाई की. उसे बंधक बनाकर रखा. बाढ़ एएसपी ने जाकर मामले में कार्रवाई की.

बिहार में एक महिला पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिरी है और नौकर को पीटने के आरोप में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. हथिदह थानाध्यक्ष निधि मिश्रा पर निजी नौकर सूरज कुमार को दो दिनों तक बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगा है. 27500 रुपये चोरी का आरोप लगा नौकर को लगातार पीटा जा रहा था. इस मामले में पीड़ित नौकर के बयान पर थानाध्यक्ष निधि मिश्रा और उसके करीबी दीपक के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी गयी है. वहीं थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया.

नौकर और उसकी मां को बेरहमी से पीटा

पीड़ित नौकर सूरज हथिदह गांव का निवासी है. मिली जानकारी के मुताबिक सूरज को मुक्त कराने उसकी मां सीता देवी थाने पहुंची तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया. बेटे की जान बचाने के लिए सीता देवी ने आला पुलिस अधिकारी के पास गुहार लगायी. मामला सामने आने पर बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान हथिदह थाना पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow