उपायुक्त नैंसी सहाय ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश
उपायुक्त व उपविकास आयुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था पर ढुलमुल रवैया न रखने का निर्देश: उपायुक्त
उपायुक्त नैंसी सहाय
उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज बुधवार शाम को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी श्रीमती प्रेरणा दीक्षित भी मौजूद रहीं। उपायुक्त ने औचक निरीक्षण में अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सदर अस्पताल के मेडिसीन,ओपीडी, महिला प्रसव कक्ष, शिशु वार्ड,स्किन विभाग, ईएनटी ओपीडी, क्लिनिकल पैथोलॉजी,स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, इमरजेंसी वार्ड समेत गायनी ओटी का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सभी वार्डो में तय चिकित्सकों के समयवार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपलब्धता की जानकारी ली तथा रोस्टर ड्यूटी को स्पष्ट हिंदी में अंकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आवश्यक उपकरणों का आकलन कर उन सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सिविल सर्जन, अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।