रांची की सड़कों पर आदिवासी दिवस पर निकली बाइक रैली, कई कार्यक्रम आयोजित
रांची की सड़कों पर विश्व आदिवासी दिवस के विभिन्न रंग दिखे. शुक्रवार को कई आदिवासी संगठनों ने इसे अपने-अपने तरीके से मनाया. आदिवासी संगठनों की ओर से बाइक रैली निकाली गयी.
रांची की सड़कों पर विश्व आदिवासी दिवस के विभिन्न रंग दिखे. शुक्रवार को कई आदिवासी संगठनों ने इसे अपने-अपने तरीके से मनाया. आदिवासी संगठनों की ओर से बाइक रैली निकाली गयी. बाइक रैली मोरहाबादी मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मोरहाबादी मैदान में खत्म हुई. इस अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गों में स्थित आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया. रैली में शशि पन्ना, अलबिन वकड़ा, अजीत लकड़ा, अमरनाथ लकड़ा, बिपिन टोप्पो सहित अन्य शामिल थे.
केंद्रीय सरना संघर्ष समिति ने शोभायात्रा निकाली
केंद्रीय सरना संघर्ष समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा पिस्का मोड़ से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक गयी. मौके पर अध्यक्ष शिवा कच्छप ने लोगों को आदिवासी दिवस के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में अपनी एकजुटता बनाये रखनी है. इस अवसर पर दिनेश उरांव, धरमू उरांव, सती तिर्की, लालू उरांव, अनिता उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
सरना कोड की मांग दोहरायी
केंद्रीय सरना समिति (अजय तिर्की गुट) के तत्वावधान में आदिवासियों के हक अधिकार की रैली निकाली गयी. इस अवसर पर समिति की ओर से सरना कोड की मांग फिर से दोहरायी गयी. समिति की ओर से शहर में निकलनेवाले कई समूहों को पांच हजार रुपये, पांच मुर्गी और एक सखुआ का पौधा देकर सम्मानित किया गया. वहीं चडरी सरना समिति ने अलबर्ट एक्का चौक पर पौधा वितरण किया.
What's Your Reaction?