सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का आज एम्स में निधन
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। एक प्रमुख भारतीय समाज सुधारक के रूप में पहचाने जाने वाले, उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रीय स्वच्छता आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया, जिससे लाखों लोगों के लिए सस्ती स्वच्छता सुलभ हो गई।
सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने दिल्ली के ऑफिस पर तिरंगा फहराया. इसी क्रम में वो मच से गिर पड़े उसके बाद उनको AIIMS में भर्ती किया गया लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनकी मृत्यु का समाचार आया। आपको बता दे की की भारत में शौचालय क्रांति लाने वाले बिंदेश्वर पाठक को साल 2015 में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था। पांच दशकों से अधिक समय तक, उन्होंने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता के मुद्दे को उठाया, जिससे पूरे भारत में सुलभ शौचालयों को वास्तविकता का रूप मिला। उनके अथक प्रयासों ने बुनियादी स्वच्छता का खर्च उठाने में असमर्थ अनगिनत वंचितों के जीवन को बदल दिया। महात्मा गांधी से प्रेरणा लेते हुए, डॉ. पाठक की विरासत शांति, सहिष्णुता और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में खड़ी है।
सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक श्री बिंदेश्वर पाठक जी के निधन की दुःखद सूचना मिली। सार्वजनिक शौचालय को सुलभ बनाकर स्वच्छता को आमजन तक पहुंचाने जैसे सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे बिंदेश्वर जी।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने… — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 15, 2023
What's Your Reaction?