मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव और सांसद सुदर्शन भगत ने उद्घाटन किया ईवीएम वेयर हाउस और पुस्तकालय
मंत्री डॉ रामेश्वर उराँव और सांसद सुदर्शन भगत ने उद्घाटन किया ईवीएम वेयर हाउस और पुस्तकालय
लोहरदगा: आज लोहरदगा जिले में माननीय मंत्री वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, डॉ. रामेश्वर उरांव और सांसद सुदर्शन भगत द्वारा दो भवनों का उद्घाटन और एक ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया।
किस्को स्थित आश्रम विद्यालय में नए ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया है। यह मल्टीपर्पस ऑडिटोरियम 1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है और इसमें एक साथ 250 लोगों को समर्पित स्थान मिलेगा।
साथ ही, ईवीएम वेयर हाउस का उद्घाटन और विज्ञान भवन परिसर में एससीए मदद से नए पुस्तकालय भवन का उद्घाटन भी किया गया है। ईवीएम वेयर हाउस की लागत 3.24 करोड़ रुपये है और नये पुस्तकालय भवन का निर्माण 19 लाख रुपये में हुआ है।
मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने बताया कि नए पुस्तकालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाया जाएगा। उन्होंने भी घोषणा की है कि नए पुस्तकालय में 9-9 सेट पुस्तकें उपलब्ध की जाएँगी और वहां पर एक साइकिल स्टैंड भी बनाया जाएगा, ताकि विद्यालय के बच्चे अपनी साइकिलें सुरक्षित रख सकें।
इसी मौके पर मंत्री ने बताया कि विधायक मदद से बीएस कॉलेज में भी एक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा और वहां पर भी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी।
What's Your Reaction?