Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की टीम जल्द आएगी झारखंड, लोकसभा क्षेत्रों में तैयारियों का लेगी जायजा

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्वाचन कार्यों से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारियों को जहां प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अब निचले स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। 10 जनवरी से 28 फरवरी तक राज्य में ईवीएम एवं वीवीपैट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Jan 9, 2024 - 23:49
 0
Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की टीम जल्द आएगी झारखंड, लोकसभा क्षेत्रों में तैयारियों का लेगी जायजा

राज्य ब्यूरो, रांची। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्वाचन कार्यों से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारियों को जहां प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अब निचले स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 जनवरी से 28 फरवरी तक राज्य में ईवीएम एवं वीवीपैट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

सीईओ ने कहा कि हाल ही में कराए गए सर्वे में यह तथ्य सामने आया था कि आम लोगों में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जो जागरूकता का स्तर होना चाहिए।

वोटर्स के साथ जनप्रतिनिधियों-राजनीतिक दलों से सहभागिता की अपील

वह अपेक्षा के अनुसार नहीं मिला। इसलिए, उन्होंने राज्य के मतदाताओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के सदस्यों से भी अपील की है कि वे इस ईवीएम जागरूकता अभियान का न केवल व्यापक प्रचार प्रसार करें, बल्कि सक्रिय सहभागिता भी निभाएं।

उन्होंने बताया कि उक्त जागरूकता कैंप सभी जिलों एवं सभी अनुमंडलों के स्तर पर आयोजित किए जाने हैं। इतना ही नहीं, हर जिले के सभी बूथों पर मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन भी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान नागरिकों को ईवीएम मशीन, मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट आदि के बारे में विस्तार से व्यवहारात्मक जानकारी मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow