जल शक्ति अभियान "Catch the Rain-2022"की शुरुआत
जल शक्ति अभियान \"Catch the Rain-2022\" को लेकर समीक्षा बैठक। जल शक्ति अभियान \"Catch the Rain-2022\" अन्तर्गत क्रियान्वित करायी जा रही योजनाओं की आज
जल शक्ति अभियान "Catch the Rain-2022" अन्तर्गत क्रियान्वित करायी जा रही योजनाओं की आज उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में जल शक्ति अभियान को लेकर किए गए कार्यों यथा ट्रेंच, सोकपिट, वृक्षारोपण समेत अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी जिले के पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को उनके द्वारा किए गए कार्यों का डेटा बेस भी उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ हीं उपायुक्त ने एक डिस्ट्रिक्ट लेवल जल संरक्षण प्लान भी तैयार करने का निर्देश दिया।
What's Your Reaction?