यूपी में पति ने 3 तलाक हलाला और बहनोइयों से करवाया रेप: महिला की दर्दनाक कहानी

दरिंदगी का नया चेहरा: पति ने तलाक के बाद भी हलाला के नाम पर महिला के साथ रेप किया

Jul 21, 2023 - 02:05
 0
यूपी में पति ने 3 तलाक हलाला और बहनोइयों से करवाया रेप: महिला की दर्दनाक कहानी
पति ने तलाक के बाद भी हलाला के नाम पर महिला के साथ रेप किया

Lakhimpur Kheri : उत्तर प्रदेश के लीला लखीमपुर खीरी प्रखंड में  तीन तलाक और फिर हलाला का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे दो बार तीन तलाक देकर अपने दो बहनोइयों से हलाला के नाम पर रेप करवाया यह सिलसिला अभी रुका नहीं थाऔर फिर  निकाह के कुछ दिन बाद फिर शाहिद ने अपनी पत्नी को तलाक दिया और उस पर तीसरी बार हलाला का दबाव बनावाया , इस्लाम के कानून का हवाला देते हुए शाहीद की मां ने भी पीड़िता पर दबाव बनाया अब वह एक बार फिर हलाला करने के लिए दबाव डाल रहा है। 
उसके बाद पीड़िता एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची जहाँ  एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया की हमें एक  प्रार्थना पत्र मिला है हम मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाने में ढृढ़संकल्प हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow