ट्रांसजेंडरों के लिये नौकरी करने का बेहतरीन मौका… जानें
टाटा स्टील ने पहली बार खासतौर पर केवल ट्रांसजेंडरों के लिए बहाली निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी तक कंपनी की वेबसाइड पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। मैट्रिक में अंग्रेजी विषय के साथ पास होना अनिवार्य है। चयन लिखित परीक्षा व मेडिकल टेस्ट से होगा। चयनित उम्मीदवारों को देश के किसी भी कंपनी या अनुषंगी इकाइयों में नौकरी करने का मौका मिलेगा। टाटा स्टील ने जारी सर्कुलर में सभी आवेदकों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी तरह के फर्जी ई-मेल, फोन से बचें। आवेदक विवरण देते समय जो भी ई-मेल देंगे, कंपनी पत्राचार उसी ई-मेल के माध्यम से करेगी।
अंग्रेजी में पास होना जरूरी
आवेदक का मैट्रिक में अंग्रेजी विषय के साथ पास होना अनिवार्य है। वहीं, आल इंडिया ट्रेड टेस्ट के साथ ITI पास, किसी भी संकाय में स्नातक, AICTE या UGC से मान्यता प्राप्त कालेज से डिप्लोमा-डिग्री व किसी भी संकाय में बीटेक कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
What's Your Reaction?