Crime in Gridih गिरिडीह में बिजली मिस्त्री की साजिश के तहत हत्या, पुलिस जांच में जुटी

गिरिडीह में धनवार निवासी प्रकाश कसेरा की बिजली काम के बहाने निर्मम हत्या की गई। घटना के बाद स्थानीय लोग रोष है तथा पुलिस से अपराधी को पकड़ने में मांग की है।

Aug 17, 2023 - 04:17
Aug 31, 2023 - 04:26
 0
Crime in Gridih गिरिडीह में बिजली मिस्त्री की साजिश के तहत हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Crime in Gridih

गिरिडीह के धनवार इलाके में बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा की गला रेतकर हत्या कर की गई। दिन मंगलवार की शाम को किसी व्यक्ति ने प्रकाश से बिजली के काम के लिए संपर्क किया था और उसे अपने साथ बाइक पर ले गया बीच रास्ते में बाइक वाले ने प्रकाश को  कृपालपुर की ओर चल दिए  ओर चलसे उसका मार्ग बदल दिया गया और नकटीटांड पहुंचाया गया, जहाँ पर उसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई की। प्रकाश ने अपने भाई को घटना की सूचना दी, लेकिन जब तक  पुलिस पहुंची तो उसे मरा हुआ पाया। पुलिस ने जांच शुरू की है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना को लेकर लोगों में डर और रोष व्याप्त है। 
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow