कुष्ठ निवारण leprosy prevention को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक

कुष्ठ निवारण leprosy prevention को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक,

Jun 13, 2023 - 22:22
 0
कुष्ठ निवारण leprosy prevention को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक
District level meeting regarding leprosy prevention

कुष्ठ निवारण को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक

उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

 राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम 15 से 28 जून 2023 को जागरूकता कार्यक्रम चलाने को लेकर संबंधित सभी अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

अभियान को सफल बनाने हेतु  सघन प्रचार-प्रसार करने एवं गाँव-गाँव तक लोगों को जागरूक करने के दिये निर्देश

 12 जून 2023 को उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी  खोज अभियान के सफल संचालन हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय भवन ब्लॉक बी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई l बैठक में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. मुस्ताफी, बाल विकास पदाधिकारी सदर रांची, एवं डॉ. मनोज WHO कंसलटेंट झारखंड, डॉ. श्री राजीव भूषण (IDS), जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती प्रीति चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। 

उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारी से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम 15 से 28 जून 2023 तक राज्य के हर गांव में चलाया जाने को लेकर  जानकारी मांगी- जिसपर संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जल्द से जल्द कुष्ठ रोगियों की पहचान की जा सके एवं उन्हें संपूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जा सके। इसको लेकर अभियान के तहत सहिया दीदी को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वह घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर सके l जिसपर उपायुक्त राँची, ने निर्देश देते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाने हेतु सघन प्रचार प्रसार करने एवं गांव-गांव तक लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता हैं।

 

उपायुक्त राँची, द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कुष्ठ रोगी के संभावित लक्षणों की जानकारी, अधिक जानकारी के लिए सहिया, वालिंटियर, टोल फ्री नंबर--️104 एवं रोग के लक्षणों के प्रति जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम व्यापक चलाने पर ध्यान दे।

 

 

कुष्ठ रोग के संभावित लक्षण

(कोई भी मरीज जिसमें नीचे लिखें संभावित एक से अधिक लक्षण दिखे)

 

(1) चमड़ी से बदरंग दाग जिसमें पूर्णतः सुनापन या हल्का सुनापन हो

 

(2) दाग में भोथरापन हो

 

(3) चेहरा चमकदार या तेलीय दिखाए दे

 

(4) चमड़ी में गठाने दिखाई दे

 

(5) कान के किनारे मोटापन या गठाने दिखाई दे

 

(6) आँख का पलक बंद करने में कठिनाई एवं आँख से पानी आना

 

(7)भौ का झड़ जाना

 

(8) नाक का दब जाना

 

(9) मुख्य सतही तंत्रिकाओं का मोटापन हो जाना

 

(10) कोहनी या घुटना में दर्द या झुनझुनी होना

 

(11) ठंडा एवं गर्म महसूस ना होना

 

(12) हथेली पर सूनापन होना

 

(13) हाथ या पाँव में सूनापन

 

(14) हाथ या हथेली पर दर्द रहित घाव या हथेली का जलने का एहसास ना होना

 

(15) किसी चीज को उठाने या पकड़ने में कमजोरी होना

 

(16) कमीज के बटन लगाने में कठिनाई

 

(17) हाथ के उंगलियों एवं पैर के अंगूठा में झुनझुनी

 

(18) हाथ/पाँव में झुनझुनी होना

 

(19) हाथ/पाँव की उंगलियों का मुड़ जाना

 

(20) पैर के तलवे एवं हाथ का सूनापन

 

(21) चलते समय चप्पल का अपने आप निकल जाना

 

(22) पंजा को ऊपर नही उठा पाना/कलाई का झूल जाना

 

उपचार

 

एमडीटीके सारे खुराक का सेवन नियमित रूप से किया जाए तो यह पूर्णतः ठीक हो सकता है

 

उपचार एवं इसकी दवा (एमडीटी) सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में दिया जाता हैं।

 

गाँव की सहिया द्वारा रोगी के प्रति जवाबदेही

 

(क) संदेहास्पद रोगी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजना *

 

(ख) इलाजरत रोगी का नियमित रूप से देखभाल करना।

 

(ग)रोग के बारे में एवं उसके उपचार के बारे में रोगी को सलाह देना

 

(घ)रोग के विषय में जागरूकता संवाद फैलाना।

 

 (च) स्वयं देखभाल के दिशा में रोगी को मार्गदर्शन देना।

 

(छ) स्वस्थ व्यक्तियों जो रोगी के सम्पर्क में हो उनका जाँच करना

 

 (ज) विशेष शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow