बिपर्जोय चक्रवात थार में कुछ घंटों में गुजरात तट को पहुंचेगा
रविवार को, बिपरजॉय नामक चक्रवाती तूफान का रूप अब अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। इस भयानक तूफान की आवाज अगले कुछ ही घंटों में गुजरात के तट से मचेगी। इसके बाद यह तूफान बिपरजॉय नाम के और भी विकराल रूप ले लेगा। यह तूफान अपेक्षाकृत तेज हवाओं और तूफानी बारिश के साथ गुजरात के कुछ क्षेत्रों में आंधी और तूफान की रूपरेखा बनाएगा। वायु की रफ्तार जहां 125 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होगी, वहीं वायु की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। इन इलाकों में बारिश के भी पूर्वानुमान है। यहां तटीय क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। तट पर बनी 2-3 मीटर ऊंची लहरें भी उठेंगी। बिपरजॉय की पूरी गतिविधियाँ यहां 15 जून तक जारी रहेंगी।
What's Your Reaction?