देश के नए शहरों/कस्बों में में खुलेगा ने 234 FM रेडियो सरकार ने दी मंजूरी मिलेगा रोजगार -अपने शहर का नाम देखे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-III नीति के अंतर्गत 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए आरोही ई-नीलामी के तीसरे बैच के संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Aug 28, 2024 - 16:18
 0
देश के नए शहरों/कस्बों में  में खुलेगा  ने 234 FM  रेडियो सरकार ने दी मंजूरी मिलेगा रोजगार -अपने शहर का नाम देखे
देश के नए शहरोंकस्बों में में खुलेगा ने 234 FM रेडियो सरकार ने दी मंजूरी मिलेगा रोजगार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-III नीति के अंतर्गत 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए आरोही ई-नीलामी के तीसरे बैच के संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इस कदम से मातृभाषा में स्थानीय सामग्री को बढ़ावा मिलने और रोजगार के नए अवसर पैदा होने की संभावना है। इसमें शामिल किए गए नए क्षेत्रों में कई आकांक्षी, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित और सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं। नए नीलामी के लिए अनुमोदित शहरों/कस्बों की राज्यवार सूची तथा निजी एफएम चैनलों की संख्या अनुलग्नक में संलग्न है।

कैबिनेट ने एफएम चैनल के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर सकल राजस्व का 4% वसूलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। यह 234 नए शहरों/कस्बों के लिए लागू होगा।

234 नए शहरों/कस्बों में निजी एफएम रेडियो की शुरुआत से इन शहरों/कस्बों में एफएम रेडियो की अपूर्ण मांग पूरी हो सकेगी, जो अभी भी निजी एफएम रेडियो प्रसारण से अछूते हैं तथा मातृभाषा में नई/स्थानीय सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।

इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा 'वोकल फॉर लोकल' पहल को बढ़ावा मिलेगा।

स्वीकृत किये गये कई शहर/कस्बें आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो की स्थापना से इन क्षेत्रों में सरकारी पहुंच और मजबूत होगी।

 

730 चैनलों वाले 234 नए शहरों/कस्बों की सूची

क्र. सं.

शहर / कस्बे का नाम

उपलब्ध चैनल

अंडमान और निकोबार

1

पोर्ट ब्लेयर

3

आंध्र प्रदेश

1

अदोनी

3

2

अनंतपुरम

3

3

भीमावरम

3

4

Chilakaluripet

3

5

चिराला

3

6

चित्तूर

3

7

कडप्पा

3

8

धर्मावरम

3

9

एलुरु

3

10

गुंतकल

3

11

हिन्दुपुर

3

12

काकीनाडा

4

१३

कुरनूल

4

14

मछलीपट्टनम

3

15

मदनपल्ली

3

16

नांदयाल

3

17

नरसारावपेट

3

18

ओंगोल

3

19

प्रोद्दातुर

3

20

श्रीकाकुलम

3

21

ताड़पत्री

3

22

विजयनगरम

3

असम

1

डिब्रूगढ़

3

2

जोरहाट

3

3

नागांव (नौगांग)

3

4

सिलचर

3

5

तेजपुर

3

6

तिनसुकिया

3

बिहार

1

आरा

3

2

औरंगाबाद

3

3

बगहा

3

4

बेगूसराय

3

5

बेतिया

3

6

भागलपुर

4

7

बिहार शरीफ

3

8

छपरा

3

9

दरभंगा

3

10

गया

4

11

किशनगंज

3

12

मोतिहारी

3

१३

मुंगेर

3

14

पूर्णिया

4

15

सहरसा

3

16

सासाराम

3

17

सीतामढ़ी

3

18

सिवान

3

छत्तीसगढ

1

अंबिकापुर

3

2

जगदलपुर

3

3

कोरबा

3

दमन और दीव

1

दमन

3

गुजरात

1

अमरेली

3

2

भुज

3

3

बोटाड

3

4

दाहोद

3

5

गांधीधाम

3

6

जेतपुर नवागढ़

3

7

पाटन

3

8

सुरेन्द्रनगर दुधरेज

3

हरयाणा

1

अंबाला

3

2

भिवानी

3

3

जींद

3

4

कैथल

3

5

पानीपत

3

6

रेवाड़ी

3

7

रोहतक

3

8

सिरसा

3

9

थानेसर

3

जम्मू और कश्मीर

1

अनंतनाग

3

झारखंड

1

बोकारो स्टील सिटी

3

2

देवघर

3

3

धनबाद

4

4

गिरिडीह

3

5

हजारीबाग

3

6

मेदनीनगर (डाल्टनगंज)

3

कर्नाटक

1

बागलकोट

3

2

बेलगाम

4

3

बेल्लारी

4

4

बीदर

3

5

बीजापुर

4

6

चिकमंगलूर

3

7

चित्रदुर्ग

3

8

दावणगेरे

4

9

गदग बेतिगेरी

3

10

हसन

3

11

होसपेट

3

12

कोलार

3

१३

रायचूर

3

14

शिमोगा

4

15

तुमकुर

3

16

उडुपी

3

केरल

1

कन्हानगढ़ (कासरगोड)

3

2

पलक्कड़

3

लक्षद्वीप

1

कवारत्ती

3

मध्य प्रदेश

1

बेतुल

3

2

बुरहानपुर

3

3

छतरपुर

3

4

छिंदवाड़ा

3

5

दमोह

3

6

गुना

3

7

इटारसी

3

8

खंडवा

3

9

खरगोन

3

10

मन्दसौर

3

11

मुरवारा (कटनी)

3

12

नीमच

3

१३

रतलाम

3

14

रीवा

3

15

सागर

4

16

सतना

3

17

सिवनी

3

18

शिवपुरी

3

19

सिंगरौली

3

20

विदिशा

3

महाराष्ट्र

1

अचलपुर

3

2

बार्शी

3

3

चंद्रपुर

4

4

गोंदिया

3

5

लातूर

4

6

मालेगांव

4

7

नंदुरबार

3

8

उस्मानाबाद

3

9

उदगीर

3

10

वर्धा

3

11

यवतमाल

3

मणिपुर

1

इंफाल

4

मेघालय

1

जोवाई

3

मिजोरम

1

लुंगलेई

3

नगालैंड

1

दीमापुर

3

2

कोहिमा

3

3

मोकुकचुंग

3

ओडिशा

1

बालेश्वर

3

2

बारीपदा

3

3

बेरहामपुर

4

4

भद्रक

3

5

पुरी

3

6

संबलपुर

3

पंजाब

1

अबोहर

3

2

बरनाला

3

3

बठिंडा

3

4

फिरोजपुर

3

5

होशियारपुर

3

6

लुधियाना

4

7

मोगा

3

8

मुक्तसर

3

9

पठानकोट

3

राजस्थान

1

अलवर

4

2

बांसवाड़ा

3

3

ब्यावर

3

4

भरतपुर

3

5

भीलवाड़ा

4

6

चितौड़गढ़

3

7

चुरू

3

8

धौलपुर

3

9

गंगानगर

3

10

हनुमानगढ़

3

11

हिण्डौन

3

12

झुंझुनू

3

१३

मकराना

3

14

नागौर

3

15

पाली

3

16

सवाई माधोपुर

3

17

सीकर

3

18

सुजानगढ़

3

19

टोंक

3

तमिलनाडु

1

कुन्नूर

3

2

डिंडीगुल

3

3

कराइकुडी

3

4

करूर

3

5

नागरकोइल / कन्याकुमारी

3

6

नेवेली

3

7

पुदुक्कोट्टई

3

8

राजपलायम

3

9

तंजावुर

3

10

तिरुवन्नामलाई

3

11

वानियमबाडी

3

तेलंगाना

1

आदिलाबाद

3

2

करीमनगर

3

3

खम्माम

3

4

कोठागुडम

3

5

महबूबनगर

3

6

Mancherial

3

7

नलगोंडा

3

8

निजामाबाद

4

9

रामगुंडम

3

10

सूर्यापेट

3

त्रिपुरा

1

बेलोनिया

3

उतार प्रदेश।

1

अकबरपुर

3

2

आजमगढ़

3

3

बदायूं

3

4

बहराइच

3

5

बलिया

3

6

बाँदा

3

7

बस्ती

3

8

देवरिया

3

9

एटा

3

10

इटावा

3

11

फैजाबाद / अयोध्या

3

12

फर्रुखाबाद सह फतेहगढ़

3

१३

फतेहपुर

3

14

गाजीपुर

3

15

गोंडा

3

16

हरदोई

3

17

जौनपुर

3

18

लखीमपुर

3

19

Lalitpur

3

20

मैनपुरी

3

21

मथुरा

3

22

मऊनाथ भंजन (जिला मऊ)

3

23

मिर्जापुर सह विंध्याचल

3

24

मुरादाबाद

4

25

मुजफ्फरनगर

4

26

उरई

3

27

रायबरेली

3

28

सहारनपुर

4

29

शाहजहांपुर

4

30

शिकोहाबाद

3

३१

सीतापुर

3

32

सुल्तानपुर

3

उत्तराखंड

1

हल्द्वानी सह काठगोदाम

3

2

हरिद्वार

3

पश्चिम बंगाल

1

अलीपुरद्वार

3

2

बरहाम्पुर

4

3

बेलूरघाट

3

4

बनगांव

3

5

बांकुड़ा

3

6

बर्द्धमान

4

7

दार्जिलिंग

3

8

धूलिया

3

9

इंग्लिश बाज़ार (मालदा)

4

10

खड़गपुर

3

11

कृष्णनगर

3

12

पुरुलिया

3

१३

रायगंज

3

234

कुल

730

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow