13 वर्षीय नौकरानी को हथौड़े से पीटा; कुत्तों से कटवाया, कपड़े उतारकर बनाई वीडियो
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक चौंकाने वाली घटना उजागर हुई है जहां एक 13 वर्षीय नौकरानी को कथित तौर पर हथौड़े से पीटा गया, कुत्तों से कटवाया गया और फिर एक परिवार के सदस्यों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत के मुताबिक, बच्ची घर में काम कर रही थी. उस परिवार की महिला बच्ची को लोहे की रॉड और हथौड़े से पीटती थी। साथ ही उसके दोनों बेटों ने लड़की को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना लिया. साथ ही उसने उसे गलत तरीके से छुआ। आरोपी परिवार ने पीड़ित लड़की को बंधक बना रखा था. पीड़िता की मां ने आखिरकार शुक्रवार को उसे बचा लिया।
अफसरों ने बताया कि पीड़िता की मां ने अपनी कंप्लेन में कहा है कि उनकी बेटी को हर दो दिन में केवल एक बार खाना दिया जाता था. वह चिल्ला न सके इसके लिए उसके मुंह पर टेप भी बांध दिया गया था।
सेक्टर 51 के महिला थाने में दर्ज कंप्लेन में कहा गया है कि लड़की को नौकरी पर रखने वाला परिवार उसके हाथों पर तेजाब फेंकता था. उसने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस बीच अब पीड़िता की मां की शिकायत के बाद आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
What's Your Reaction?