बैंक ऑफ इंडिया आर सेटी खूंटी द्वारा सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

बैंक ऑफ इंडिया आर सेटी खूंटी द्वारा सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

May 31, 2023 - 02:47
Jun 1, 2023 - 01:06
 0
बैंक ऑफ इंडिया आर सेटी खूंटी द्वारा सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

बैंक ऑफ इंडिया आर सेटी खूंटी द्वारा सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

प्रशिक्षुओं को आईसीआर प्लांडू का क्षेत्र कराया गया भ्रमण

मल्चिंग द्वारा खेती, फायदे पौधों सब्जियों को रोपने का सही तरीका एवं सही समय, आदि के बारे में दी गई जानकारी

बैंक ऑफ इंडिया आर सेटी खूंटी में खूंटी के विभिन्न प्रखंडों से आये 35 प्रशिक्षुओं का 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज आर सेटी खूंटी द्वारा प्रशिक्षुओं को आईसीआर  प्लांडू का क्षेत्र भ्रमण कराया गया। यहां पर मल्चिंग द्वारा खेती तथा उनके फायदे पौधों और सब्जियों को रोपने का सही तरीका एवं सही समय ड्रिप इरीगेशन इत्यादि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण का समापन होगा।

सिमडेगा से आए प्रशिक्षक श्री निकोलस बारजो के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहाँ पर वे खेती सम्बंधी जानकारी मुख्यतः उन्नत बीजों और खाद के बारे में, खेती में कीटनाशक के इस्तमाल के बारे में तथा मौसमी प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है।

निदेशक आर सेटी  जशन कुजूर ने  बताया है कि    किसी भी प्रकार के निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आर सेटी खूंटी से संपर्क किया जा सकता हैै इसका कार्यालय बगडू खूंटी कर्रा रोड मॉडल स्कूल के बगल मे स्थित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow