हिमाचल, कर्नाटक की हार के बाद त्राहिमाम BJP नहीं करेगी तो और कौन करेगा- कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर

May 28, 2023 - 06:31
 0
हिमाचल, कर्नाटक की हार के बाद त्राहिमाम BJP नहीं करेगी तो और कौन करेगा- कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर
न्यूज11 भारत
रांचीः बीजेपी की त्राहिमाम यात्रा का झारखंड कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बेरोजगार हो चुके है. इनके पास कुछ भी काम नहीं बचा है इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे है. बता दें, बिजली, पानी और निकाय चुनाव के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने आज हेमंत सरकार को घेरने की कोशिश की. इसे लेकर पार्टी ने राजधानी के शहीद चौक स्थित जिला स्कूल से डीसी ऑफिस तक त्राहिमाम यात्रा निकाली. यात्रा में विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जयसवाल समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. 
 
राजेश ठाकुर ने बीजेपी की यात्रा पर ली चुटकी
इधर बीजेपी के इस त्राहिमाम यात्रा का कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. बीजेपी की त्राहिमाम यात्रा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि हिमाचल, कर्नाटक की हार के बाद त्राहिमाम बीजेपी नहीं करेगी तो और कौन करेगा. डबल इंजन की सरकार के वक्त इन्होंने काम किया होता तो ये स्तिथि नहीं होती. उन्होंने कहा कि बयान जारी करने वाले आज मैदान में है अच्छा है इनके नाटक को जनता देख रही है.  
बीजेपी के हो चुके है बेरोजगार- कुमार राजा
वहीं रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार राजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग बेरोजगार हो चुके है. इनके पास कुछ भी काम नहीं बचा है इसलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे है. उन्होंने कहा कि जिन-जिन जगहों पर पानी की समस्याएं है वहां पर पानी की टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow